उत्तराखंड | बेवजह घूमते मिले तो होगा कोरोना टेस्ट, DM ने दिए आदेश

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | बेवजह घूमते मिले तो होगा कोरोना टेस्ट, DM ने दिए आदेश

0000

अब सड़कों पर कोई बेवजह घूमता नजर आएगा उनका जबरन कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। आपको बता दें कि जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इनकी जबरन कोरोना जांच कराने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों के साथ सख्ती से निपटें।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राजधानी देहरादून में कोरोना का प्रभाव सबसे ज्यादा है। कोरोना के प्रभाव के बीच लोगों को बेवजह घूमते हुए देखा जा रहा है। ऐसे में प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है।

अब सड़कों पर कोई बेवजह घूमता नजर आएगा उनका जबरन कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। आपको बता दें कि जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इनकी जबरन कोरोना जांच कराने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों के साथ सख्ती से निपटें।

उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्रधिकारियों के साथ समन्वय बनाया जाए। ताकि चेकिंग प्वाइंट्स पर पुलिस के साथ सैंपलिंग टीम भी तैनात की जा सके। जिस भी व्यक्ति को पुलिस यह पाती है कि वह अनावश्यक बाहर निकला है तो उसकी तत्काल जांच कराई जाए। ऐसे व्यक्तियों को आइसोलेट किया जाए। जरूरत पड़े तो इस तरह के व्यक्तियों को चिकित्सीय निगरानी में कोविड केयर सेंटर में भी भर्ती कराया जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में एंटीजन जांच तेज करने के साथ टीकाकरण अभियान को भी प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे