उत्तराखंड | नीति आयोग की बैठक क्या हुआ? CM धामी ने कही ये बड़ी बात

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बता दें कि आज शनिवार को सचिवालय में नीति आयोग की बैठक आयोजित की गई जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बता दें कि आज शनिवार को सचिवालय में नीति आयोग की बैठक आयोजित की गई जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए।
बैठक में उत्तराखंड को केंद्र पोषित योजनाओं के माध्यम से मिल रहे अवस्थापना विकास की गति को कैसे और तेज किया जा सके एवं इसके साथ ही अगले साल के लिए किस तरह से विकास की योजनाएं तैयार की जानी हैं, इसको लेकर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रदेश में जितनी भी केंद्र की योजनाएं लंबित पड़ी हैं उनको शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही वन विभाग के कई ऐसे प्रकरण जिनकी कठिन नियमावली विकास में बाधित बन रही है, उनके सरलीकरण को लेकर भी बात हुई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे