उत्तराखंड का बढ़ा मान, रॉ के पूर्व प्रमुख अनिल धस्माना को मिली बड़ी जिम्मेदारी

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले R&AW के पूर्व प्रमुख अनिल धस्माना को नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (NTRO) का नया प्रमुख बनाया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे देवभूमि के लिए सम्मान की बात बताई है।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा- R&AW के पूर्व प्रमुख अनिल धस्माना जी को नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (NTRO) का नया प्रमुख बनाया बनाए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि नए दायित्व को भी श्री धस्माना जी कुशलतापूर्वक निभाएंगे। इस नियुक्ति से देवभूमि उत्तराखण्ड का मान बढ़ा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे