हरीश रावत क्यों बोले- इस कांटे को भी सरकार निकाले, हम आपके साथ हैं

  1. Home
  2. Dehradun

हरीश रावत क्यों बोले- इस कांटे को भी सरकार निकाले, हम आपके साथ हैं

Harish

आज मौका है, पाकिस्तान सातवें, आठवें, नौवें दशक का पाकिस्तान नहीं है, आज आर्थिक रूप से विपन्न, टूटा हुआ, बटा हुआ पाकिस्तान है। पीओके में भी असंतोष है। इस कांटे को भी सरकार निकाले, देश साथ है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने इसे सर्व स्वीकार्य समाधान बताया है। हरदा ने इस पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी बात रखी है।

हरदा ने कहा- थैंक्यू सुप्रीम कोर्ट! एक और कटु प्रसंग का सर्व स्वीकार्य समाधान निकला। धारा 370 जिस समय लागू की गई, उस समय भूल नहीं एक ऐतिहासिक आवश्यकता थी। पाकिस्तान के आक्रामक रवैये और कुछ वैश्विक शक्तियों के षड़यंत्र का मुकाबला करने के लिए कश्मीर की जनता को विश्वास में लेने के लिए धारा 370 लागू की गई। समय के साथ हर सरकार ने धारा 370 के प्राविधानों को हल्का किया। अब समय आ गया था माननीय सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्व स्वीकार्य समाधान निकाल दिया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने आगे कहा हमारा मानना है कि अब धारा 370 का प्रसंग अंतिम रूप से समाप्त हो गया है। POK (Pakistan Occupied Kashmir) एक अंतिम काटा है और संसद का संकल्प भी है कि पीओके भारत का हिस्सा है।

हरदा ने कहा- आज मौका है, पाकिस्तान सातवें, आठवें, नौवें दशक का पाकिस्तान नहीं है, आज आर्थिक रूप से विपन्न, टूटा हुआ, बंटा हुआ पाकिस्तान है। पीओके में भी असंतोष है। इस कांटे को भी सरकार निकाले, देश साथ है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे