29 साल की उम्र में उर्वशी रौतेला ने खरीदा 190 करोड़ का घर, इस एक्टर की बनीं पड़ोसी

  1. Home
  2. Entertainment

29 साल की उम्र में उर्वशी रौतेला ने खरीदा 190 करोड़ का घर, इस एक्टर की बनीं पड़ोसी

Urvashi

इंस्टेंट बॉलीवुड की एक रिपोर्ट के मुताबिक उर्वशी ने अपने नए घर को एक लग्जरी प्लेस में बदलने पर काफी ध्यान दिया है। 190 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत वाले बंगले में हरे-भरे बगीचे के साथ एक विशाल बैकयार्ड, एक प्राइवेट जिम और शानदार इंटीरियर है।


 

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) अपने उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक नए बंगले में पहुंच गई हैं, जो मुंबई के जुहू में मौजूद है। इस बंगले की कीमत 190 करोड़ रु है।

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार उर्वशी का जुहू के पॉश इलाके में मौजूद घर स्वर्गीय फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के बंगले से सटा हुआ है। अनुमान कि एक्ट्रेस ने करीब 7-8 महीने तक घर की तलाश की और उसके बाद इस बंगले को फाइनल किया।

ईटाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि मिस डीवा यूनिवर्स 2015 को लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में 'सेलेस्ट' नाम का एक बंगला पंसद आया था, लेकिन उन्होंने दूसरी जगह भी घरों की तलाश जारी रखी।

माना जा रहा है कि उर्वशी ने नए घर की डिटेल गुप्त रखी और वे लगभग दो से तीन महीने पहले इस बंगले में पहुंच गई थीं। हालांकि, यह कंफर्म नहीं है कि उन्होंने इस प्रॉपर्टी को खरीदा है या किराए पर लिया है। उनके बंगले का नाम भी गुप्त है।

इंस्टेंट बॉलीवुड की एक रिपोर्ट के मुताबिक उर्वशी ने अपने नए घर को एक लग्जरी प्लेस में बदलने पर काफी ध्यान दिया है। 190 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत वाले बंगले में हरे-भरे बगीचे के साथ एक विशाल बैकयार्ड, एक प्राइवेट जिम और शानदार इंटीरियर है।

हाल ही में उर्वशी रौतेला ने कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी। एक्ट्रेस ने फेस्टिवल में अपने स्टाइलिश गाउन की मदद से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। वे हाल ही में वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में दिखाई दी थीं, जल्द ही एक्ट्रेस परवीन बाबी के बायोपिक फिल्म में नजर आ सकती हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub