उत्तराखंड | कोरोना काल में किया था जबरदस्त काम, धामी सरकार अब देगी बड़ा ईनाम

  1. Home
  2. Good News

उत्तराखंड | कोरोना काल में किया था जबरदस्त काम, धामी सरकार अब देगी बड़ा ईनाम

Good News

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी में संक्रमण से बचाव के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेजों, सरकारी अस्पतालों व कोविड सेंटरों में आउटसोर्स से पैरामेडिकल, नर्सों, तकनीशियनों को तैनात किया था। इन्हें एक साल की अवधि के लिए रखा गया था।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना काल में राजकीय मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्स पर रखे गए कर्मचारियों के लिए खुशख़बरी है। इन सभी कर्मचारियों को राज्य की धामी 2.0 सरकार जल्द राहत दे सकती है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि कोरोना काल में आउटसोर्स पर रखे गए कर्मचारियों ने सराहनीय सेवाएं दी हैं। आउटसोर्स कर्मचारियों को विभाग में खाली पदों के सापेक्ष समायोजन किया जाएगा।

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी में संक्रमण से बचाव के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेजों, सरकारी अस्पतालों व कोविड सेंटरों में आउटसोर्स से पैरामेडिकल, नर्सों, तकनीशियनों को तैनात किया था। इन्हें एक साल की अवधि के लिए रखा गया था।

31 मार्च 2022 को अनुबंध पूरा होने पर आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। आउटसोर्स ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रात दिन अपनी सेवाएं दी। आज आउटसोर्स कर्मी सड़कों पर आ गए हैं। अब सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों को विभाग में खाली पदों पर समायोजन की तैयारी कर रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub