10-12वीं स्टेट टॉपर को सरकार ने ऑल्टो कार देकर किया सम्मानित
पुरस्कार स्वरुप कार मिलने पर खुशी जताते हुए मैट्रिक स्टेट टॉपर मनीष कुमार कटियार और इंटर स्टेट टॉपर अमित कुमार ने कहा कि इससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। कार मिलने से जहां छात्र खुश थे, वहीं उनके अभिभावक भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।
इस अवसर पर स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने शिक्षामंत्री के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की सफलता में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है इसलिए उनकी परेशानी को भी ध्यान रखकर समाधान करने की अपील की।
पुरस्कार स्वरुप कार मिलने पर खुशी जताते हुए मैट्रिक स्टेट टॉपर मनीष कुमार कटियार और इंटर स्टेट टॉपर अमित कुमार ने कहा कि इससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। कार मिलने से जहां छात्र खुश थे, वहीं उनके अभिभावक भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।
ये उन होनहारों के लिए..
— Jagarnath Mahto (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@Jagarnathji_mla) September 20, 2020
जिन्होंने ने राज्य के मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाओं में
सर्वाधिक अंक लाकर ,प्रथम स्थान प्राप्त किया है।#ON_23_09_20 Wednesday
स्व•बिनोद बिहारी महतो जयंती दिवस के शुभ अवसर पर। pic.twitter.com/Zks7DUld20
आपको बता दें कि मैट्रिक में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के मनीष कुमार कटियार और इंटरमीडिएट में प्लस टू एसआरएसएस आर उच्च विद्यालय सरिया गिरिडीह के अमित कुमार स्टेट टॉपर बने हैं। अमित को 457 अंक मिले हैं। अमित इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में ओवरऑल स्टेट टॉपर घोषित किए गए हैं, वही मैट्रिक के स्टेट टॉपर बने मनीष कटियार को 490 अंक मिले हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे