सिंघु बॉर्डर पर 40 साल के किसान ने खाया जहर,अस्पताल में मौत

नए कृषि कानूनों को लेकर जारी किसानों के आंदोलन के दौरान शनिवार को एक 40 साल के किसान ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उनको तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नए कृषि कानूनों को लेकर जारी किसानों के आंदोलन के दौरान शनिवार को एक 40 साल के किसान ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उनको तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
किसान की पहचान पंजाब के फतेहगढ़ साहिब निवासी सरदार अमरिंदर सिंह के हुई है, शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया जा रहा है पिछले डेढ़ महीने से जारी इस आंदोलन के दौरान अब तक कई किसानों की मौत हो चुकी है. कुछ किसानों की ठंड के कारण मौत हुई तो कुछ ने खुदकुशी कर ली है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे