शराब पीने से 5 लोगों की मौत,16 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

  1. Home
  2. Country

शराब पीने से 5 लोगों की मौत,16 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

शराब पीने से 5 लोगों की मौत,16 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग की हालत खराब होने पर उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


बुलंदशहर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग की हालत खराब होने पर उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

घटना सिकंदराबाद कोतवाली के गांव जीतगढ़ी की है जहां गुरुवार शाम को शराब का सेवन करने के बाद ही लोगों की हालत बिगड़नी शुरू हो गई। परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चार लोगों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में सुखपाल 65 वर्ष, सतीश 45 वर्ष, कलुआ 40, सरजीत 45 वर्ष शामिल हैं। वहीं कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस और प्रशासनिक टीम गांव पहुंच गई और परिवार से पूरी घटना की जानकारी लेने में जुट गई है. वहीं शराब बेचने वाला अभी पकड़ से बाहर है। मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी बुलंदशहर ने बताया कि थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मी निलंबित कर दिए गए हैंसाथ ही पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है साथ ही पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे