नए ऑनलाइन स्कैम से रहें सावधान! एक क्लिक और शख्स ने गंवा दिए 38 लाख रुपये
महिला ने बताया कि उनकी कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स को उन्हें केवल ऑनलाइन रेटिंग देनी है। इसके लिए उन्हें अच्छी कमीशन भी दी जाएगी। पैसे कमाने की बात सुनकर विक्टिम ने इसमें दिलचस्पी भी दिखाई।
मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) Online Scam की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं। ऑनलाइन स्कैम के एक ऐसे ही केस में एक शख्स ने 38 लाख रुपये गंवा दिए।
द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई के रहने वाले एक शख्स को टेलीग्राम पर एक अनजान महिला का मैसेज मिला। महिला ने उन्हें ऑनलाइन पैसे कमाने का ऑफर किया।
महिला ने बताया कि उनकी कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स को उन्हें केवल ऑनलाइन रेटिंग देनी है। इसके लिए उन्हें अच्छी कमीशन भी दी जाएगी। पैसे कमाने की बात सुनकर विक्टिम ने इसमें दिलचस्पी भी दिखाई।
इसके बाद एक दूसरी महिला ने वेबसाइट पर उनको कुछ काम पूरा करने के लिए कॉन्टैक्ट किया। इसको लेकर महिला ने वेबसाइट की एक लिंक भेजकर लॉगिन करने के लिए कहा। महिला ने भरोसा दिलाया कि टास्क पूरा होने पर उनकी अच्छी इनकम होगी। ये कमाई सीधे उनके ई-वॉलेट में वेबसाइट के जरिए भेजी जाएगी।
पेशे से IT इंजीनियर शख्स ने जरूरी दिशा-निर्देशों को समझकर टास्क पूरा करना शुरू कर दिया। पुलिस दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार, एक टास्क में व्यक्ति को अलग-अलग प्रॉपर्टी पर 5-स्टार रेटिंग देनी थी। उन्हें ये भी बताया कि टास्क खत्म होने पर उनको कुछ प्रीमियम चार्ज देना होगा जो बाद में कमाई के साथ लौटा दिया जाएगा।
टास्क पूरा करने के लिए खर्च कर दिए 37.80 लाख
पीड़ित पुलिस को दिए बयान में बताया कि टास्क पूरा करने के लिए उसने 37.80 लाख रुपये खर्च किए। वेबसाइट पर उनके ई-वॉलेट में 41.50 लाख की राशि दिख रही थी। फिर उन्होंने विड्रॉल की रिक्वेस्ट वेबसाइट पर सब्मिट की लेकिन, उनकी रिक्वेस्ट पेंडिंग में ही दिख रही थी।
थोड़ी देर बार वेबसाइट और टेलीग्राम ग्रुप को डिलीट कर दिया गया। इसके बाद विक्टिम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
ये सभी लोगों के लिए सबक है कि शार्ट टर्म में पैसा कमाने के लालच में न पड़ें और इस तरह के नए फ्रॉड से भी सावधान रहें।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे