NEET PG परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
NEET PG exam को लेकर बड़ी खबर मिली है। सरकार ने नीट पीजी 2022 की परीक्षा को टाल दिया गया है. सरकार ने बताया है कि परीक्षा 6 से लेकर 8 हफ्ते के लिए टाल दी गई है। बता दें कि ये परीक्षा 12 मार्च को आयोजित की जानी थी।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) NEET PG exam को लेकर बड़ी खबर मिली है। सरकार ने नीट पीजी 2022 की परीक्षा को टाल दिया गया है. सरकार ने बताया है कि परीक्षा 6 से लेकर 8 हफ्ते के लिए टाल दी गई है। बता दें कि ये परीक्षा 12 मार्च को आयोजित की जानी थी।
बता दें कि नीट पीजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी आज सुनवाई होनी थी। कई छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि, नीट परीक्षा को फिलहाल के लिए टाल दिया जाना चाहिए।
इस याचिका पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच सुनवाई करने वाली थी। याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में मेडिकल इंटर्नशिप का हवाला दिया था। कई छात्रों की इंटर्नशिप पूरी नहीं हुई है। उनका कहना था कि, एक साथ दो बैच को कैसे सभी सीटें मुहैया कराई जा सकती हैं। इसीलिए 12 मार्च को परीक्षा आयोजित कराना ठीक नहीं है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे