देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले इतने केस, 22 लोगों की मौत
देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है। बीते 24 घंटे में देश में 3,805 नए लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। इस दौरान संक्रमण से 22 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 3,168 मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए हैं। एक्टिव केसेज के बात करें तो फिलहाल देश में एक्टिल मामले 20,303 हो गए हैं। यह कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है। बीते 24 घंटे में देश में 3,805 नए लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। इस दौरान संक्रमण से 22 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 3,168 मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए हैं। एक्टिव केसेज के बात करें तो फिलहाल देश में एक्टिल मामले 20,303 हो गए हैं। यह कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी है।
दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में आए 1656 नए केस सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान किसी भी मरीज की कोविड-19 से मौत नहीं हुई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 1306 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6096 हो गई है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 30,709 टेस्ट किए गए, इसमें 1656 नए कोरोना केस सामने आए। चार फरवरी के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं। यहां चार फरवरी को 2272 कोविड-19 के एक्टिव मरीज थे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे