बिजली कर्मचारी का कटा 6 हजार का चालान, लाइनमैन ने काट दी थाने की बिजली

  1. Home
  2. Country

बिजली कर्मचारी का कटा 6 हजार का चालान, लाइनमैन ने काट दी थाने की बिजली

Bijli

लाइनमैन मेहताब का कहना है कि उसकी तनख्वाह मात्र 5000 रुपये है जबकि पुलिस वालों ने उसका 6000 रुपये का चालान काट दिया। मेहताब ने कहा कि वह मोटरसाइकिल पर लाइन चेक करने के बाद आ रहा था। इस दौरान उसने हेलमेट नहीं पहना था। ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया और हेलमेट के लिए कहा, जिस पर उसने कहा कि मैं विद्युत लाइन देख कर आ रहा हूं, जल्दी जल्दी में हेलमेट पहनना भूल गया।


 

शामली (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है। यहां पर एक बिजली विभाग के लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी। इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

दरअसल यहां बिजली विभाग के कर्मचारी ने, पुलिस से बदला लेने के लिए थाने की बिजली ही काट दी। शामली में ट्रैफिक पुलिस ने, लाइनमैन का चालान काटा था। चालान काटने से गुस्साए लाइनमैन ने थाने की बिजली ही काट दी, क्योंकि थाने पर 56 हजार रूपए बिजली का बिल बकाया था।

बताया गया कि थानाभवन में बिजली घर पर तैनात कर्मचारी मेहताब का पुलिस वालों ने चालान काट दिया था। चरथावल तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस वालों ने मेहताब पर 6000 रुपये का चालान लगाया। बिजलीकर्मी ने पुलिस वालों से बताया कि वह बिजली बनाकर आ रहा है, इसके बावजूद पुलिस वालों ने उसका चालान काट दिया, जिससे गुस्साए बिजलीकर्मी ने थाने की बिजली ही काट दी।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, शामली में थानाभवन थाने के बाहर लगे विद्युत पोल से बिजलीकर्मी थाने का कनेक्शन काट रहा है। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो की जब पड़ताल की गई तो संविदाकर्मी मेहताब ने थाने की बिजली काटने की पूरी कहानी बताई।

संविदाकर्मी लाइनमैन मेहताब का कहना है कि उसकी तनख्वाह मात्र 5000 रुपये है जबकि पुलिस वालों ने उसका 6000 रुपये का चालान काट दिया। मेहताब ने कहा कि वह मोटरसाइकिल पर लाइन चेक करने के बाद आ रहा था। इस दौरान उसने हेलमेट नहीं पहना था। ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया और हेलमेट के लिए कहा, जिस पर उसने कहा कि मैं विद्युत लाइन देख कर आ रहा हूं, जल्दी जल्दी में हेलमेट पहनना भूल गया।

मेहताब ने बताया कि उसने पुलिस वालों से कहा कि आगे से वह हेलमेट का इस्तेमाल करेगा और ट्रैफिक नियमों का पालन भी करेगा लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए उसका चालान काट दिया की विद्युत विभाग के कर्मचारी लूट खसोट करते हैं। अधिक बिल भेजते हैं और आप विद्युत कर्मचारी हैं तो चालान जरूर काटे जाएंगे जबकि उसके सामने ही कई लोगों को उन्होंने बिना चालान काटे भी छोड़ दिया।

बिजलीकर्मी मेहताब ने बताया कि चालान काटने के बाद वह ऑफिस आया तो देखा कि थाने का बिल बकाया है, जिसके कारण नियम के तहत उसने भी थाने की लाइन काट दी। विद्युत कर्मचारियों में पुलिस की इस कार्यप्रणाली से आक्रोश है। वहीं विद्युत कनेक्शन कटने से थाने में पुलिस कर्मचारी गर्मी का सामना कर रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे