गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस को धोखा दिया, अंत में पछताना पड़ेगा: हरीश रावत

  1. Home
  2. Country

गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस को धोखा दिया, अंत में पछताना पड़ेगा: हरीश रावत

Ghulam Nabi Azad

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से अपना नाता तोड़ लिया है। ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने गुलाम नबी आजाद को लेकर बड़ी बात कही है। हरदा ने कहा कि इस कदम के लिए गुलाम नबी आजाद पछताएंगे।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से अपना नाता तोड़ लिया है। ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने गुलाम नबी आजाद को लेकर बड़ी बात कही है। हरदा ने कहा कि इस कदम के लिए गुलाम नबी आजाद पछताएंगे।

हरीश रावत ने कहा गुलाम नबी आजाद पार्टी को धोखा देने का मन बहुत पहले से बना चुके थे। जब उन्होंने कुछ साथियों के साथ पहला पत्र लिखा था, उस समय ही उनकी मंशा बिल्कुल साफ थी। फिर भी हम लोगों को उम्मीद थी कि सब ठीक हो जाएगा। इतने सालों का पार्टी से रिश्ता है, वो उसका मूल्य समझेंगे। मगर अनंतोगत्वा भाजपा की बी टीम बनने के लिए गुलाम नबी आजाद ने कई-कई बहानों के साथ पार्टी से नाता तोड़ने का ऐलान किया है।

हरदा ने कहा कि मैं बहाना शब्द इसलिए कह रहा हूं क्योंकि गुलाम नबी साहब लंबे समय तक पार्टी के कर्ताधर्ता रहे हैं। उस समय भी ऐसे ही कुछ मिले-जुले सवाल उठते थे। पार्टी में ऊंच-नीच होता था। मगर जिस प्रकार गुलाम नबी आजाद ने ऐसे समय में पार्टी को धोखा दिया है, वह पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं का अपमान है।

हरीश रावत ने आगे कहा- पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं ने पिछले दो-तीन महीनों के अंदर पूरी शक्ति लगाकर पार्टी को संघर्ष के लिए तैयार कर दिया है, महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की हुंकार रैली और भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक होगी।

हरीश रावत ने आखिर में कहा- गुलाम नबी आजाद के त्यागपत्र का कार्यकर्ताओं व कांग्रेस के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गुलाम नबी आजाद को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह कांग्रेस पार्टी व गांधी-नेहरू परिवार ही था जिसने उन्हें देश के नेतृत्व की शीर्ष पंक्ति तक पहुंचाया। गुलाम नबी आजाद को अनंतोगत्वा अपने निर्णय पर पछताना पड़ेगा, वो भाजपा की बी टीम बनकर रह जाएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे