उत्तराखंड के लिए दिल्ली से आई 2 हजार करोड़ की खुशखबरी, धामी ने जताया सहृदय आभार
उत्तराखंड के लिए दिल्ली से 2 हजार करोड़ रुपये की बड़ी खुशख़बरी आई है। ये खुशख़बरी दी है मोदी सरकार में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के लिए दिल्ली से 2 हजार करोड़ रुपये की बड़ी खुशख़बरी आई है। ये खुशख़बरी दी है मोदी सरकार में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने।
सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि मुरादाबाद से काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में बाईपास सहित सेक्शन के सुधार और उन्नयन के लिए ₹2,006.82 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुरादाबाद से काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में बाईपास सहित सेक्शन के सुधार और उन्नयन के लिए ₹2,006.82 करोड़ की स्वीकृति दिए जाने पर आभार जताया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कबा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश में आधारभूत संरचनाओं को लेकर तेज गति से विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आदरणीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी द्वारा मुरादाबाद से काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में बाईपास सहित सेक्शन के सुधार और उन्नयन हेतु ₹2,006.82 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। इस जनकल्याणकारी निर्णय हेतु समस्त देवभूमिवासियों की ओर से आपका सहृदय आभार!
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे