हरीश रावत बोले- मौका अच्छा है, पाकिस्तान के कान उमिठने हैं तो पीओके इस समय सबसे बेहतर है

  1. Home
  2. Country

हरीश रावत बोले- मौका अच्छा है, पाकिस्तान के कान उमिठने हैं तो पीओके इस समय सबसे बेहतर है

Harish Rawat

हरदा ने आगे कहा- अपनी राजनीति के लिए जरा अड़ोस-पड़ोस की राजनीति का भी ध्यान रखिए और पाकिस्तान के कान उमिठने हैं तो पीओके इस समय सबसे बेहतर है। हालात भी हैं और मौका भी है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी पर जहां बिलावल और पाकिस्तान पर वार किया है वहीं मोदी सरकार को सलाह दी है कि मौका अच्छा है पाकिस्तान से पीओके को छीन लेने का।

हरीश रावत ने कहा- प्रधानमंत्री जी पर बिलावल भुट्टो की टिप्पणी अपमानजनक ही नहीं बल्कि घृणित टिप्पणी, हम सब क्षुब्ध हैं। भाजपा के दोस्तों, बिलावल को इतना पीटो कि वो बिलबिलाता रहे। मगर भारत में ही पीटोगे तो उससे पाकिस्तान में कहीं बिलावल भारत विरोधी ताकतों की प्रतीक का चेहरा न बन जाए।

हरदा ने आगे कहा- अपनी राजनीति के लिए जरा अड़ोस-पड़ोस की राजनीति का भी ध्यान रखिए और पाकिस्तान के कान उमिठने हैं तो पीओके इस समय सबसे बेहतर है। हालात भी हैं और मौका भी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे