चीन में कोरोना की तबाही के बाद अलर्ट मोड में भारत, फटाफट लिए गए ये फैसले
चीन में कोविड (Covid in China) के बेकाबू होने से अन्य देशों में भी खतरा बढ़ गया है और भारत में भी इसे लेकर हलचल तेज हो गई है। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने एक मीटिंग बुलाकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) चीन में कोविड (Covid in China) के बेकाबू होने से अन्य देशों में भी खतरा बढ़ गया है और भारत में भी इसे लेकर हलचल तेज हो गई है। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने एक मीटिंग बुलाकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
सरकार दावा कर रही है कि देश हर स्थिति से निपटने को तैयार है और पैनिक की जरूरत नहीं है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ जरूरी बैठक की। इसमें शामिल नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बैठक के बाद कहा कि पैनिक की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने भीड़भाड़ में लोगों को मास्क लगाने और बूस्टर डोल जरूर लेने की सलाह दी है।
- लोग मास्क लगाएं।
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
- अगर कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो चेकअप जरूर कराएं।
- कोरोना की पुष्टि होने पर कोविड नियम का पालन करें।
- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें।
- सभी लोग बूस्टर डोज जरूर लगवाएं।
जरूरी कदम उठाए जाएंगे
देश की अर्थव्यवस्था और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय कोई चूक नहीं करना चाहता। डॉ. पाल ने बताया कि देश में कोरोना टेस्टिंग पर्याप्त मात्रा में हो रही है, बीच-बीच में मंत्रालय निर्णय लेगा कि इसे लेकर और क्या कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि कोविड को लेकर पहले जो नियम थे, वही लागू करने की जरूरत है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे