PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि के निवेशकों को नए साल पर मिलेगी सौगात!

  1. Home
  2. Country

PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि के निवेशकों को नए साल पर मिलेगी सौगात!

Cash

नए साल में छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों को बड़ी सौगात मिल सकती है। 31 दिसंबर,2022 को मोदी सरकार छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान कर सकती है।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नए साल में छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों को बड़ी सौगात मिल सकती है। 31 दिसंबर,2022 को मोदी सरकार छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान कर सकती है।

दरअसल वित्त मंत्रालय इस वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही जनवरी से मार्च तक के लिए छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों की समीक्षा करेगी जिसमें माना जा रहा है कि पीपीएफ (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना एनएससी (NSC) जैसी बचत योजना पर ब्याज दरें बढ़ाने का एलान किया जा सकता है।

आरबीआई ने लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी का एलान किया है। रेपो रेट को 4 फीसदी से बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दिया गया है लेकिन सरकार ने कई छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की है।

पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना और एनएससी  के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड पर 7.1 फीसदी, NSC यानि नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 6.8 फीसदी, सुकन्या समृद्धि योजना  पर 7.6 फीसदी ब्याज हर बना हुआ है। अब माना जा रहा है कि रेपो रेट के 2.25 फीसदी बढ़ने के बाद सरकार इन योजनाओं के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे