अपनी ही शादी में नहीं पहुंचे विधायक! होने वाली दुल्हन ने दर्ज कराई FIR
पुलिस के मुताबिक तिरतोल के विधायक दास (30) के खिलाफ जगतसिंहपुर सदर थाने में एक महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। महिला ने विधायक पर आरोप लगाया है कि वादा करने के बावजूद वह शुक्रवार को विवाह पंजीयक के कार्यालय में नहीं आए।
ओडिशा (उत्तराखंड पोस्ट) ओडिशा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर सत्ताधारी बीजू जनता दल के विधायक विजय शंकर दास अपनी ही शादी में नहीं पहुंचे, जिसके बाद विधायक के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है।
पुलिस के मुताबिक तिरतोल के विधायक दास (30) के खिलाफ जगतसिंहपुर सदर थाने में एक महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। महिला ने विधायक पर आरोप लगाया है कि वादा करने के बावजूद वह शुक्रवार को विवाह पंजीयक के कार्यालय में नहीं आए।
जगतसिंहपुर सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवास साहू के मुताबिक आरोपी विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
FIR के मुताबिक महिला और विधायक ने 17 मई को विवाह पंजीयक के कार्यालय में शादी के लिए आवेदन किया था। हालांकि, महिला अपने परिवार के साथ 30 दिनों के निर्धारित समय के बाद शुक्रवार को शादी की औपचारिकताओं के लिए वहां पहुंची, लेकिन विधायक विजय शंकर दास नहीं आए।
वहीं इस पर बीजेदी विधायक ने कहा है कि उन्होंने महिला से शादी करने से इनकार नहीं किया है और वह 60 दिनों के भीतर शादी का पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा- शादी के पंजीकरण के लिए और 60 दिन बाकी हैं इसलिए, मैं नहीं आया। मुझे उसने या किसी और ने विवाह पंजीयक के कार्यालय जाने के लिए सूचित नहीं किया।
वहीं महिला ने दावा किया कि वह तीन साल से दास के साथ रिश्ते में थी और उन्होंने तय तारीख पर उससे शादी करने का वादा किया था। महिला ने आरोप लगाया, ‘लेकिन दुर्भाग्य से, उनके भाई और परिवार के अन्य सदस्य मुझे धमकी दे रहे हैं। उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया और वह मेरे फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहा हैं।
आपको बता दें कि 29 साल के विधायक बिजय शंकर दास को साल 2020 के उपचुनाव में जीत मिली थी। राजनीति में आने से पहले वो समाजिक कार्यकर्ता थे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे