जून 2024 तक BJP अध्यक्ष बने रहेंगे नड्डा, धामी ने दी बधाई, बोले- आगामी चुनावों में नई बुलंदियां छुएगी पार्टी

  1. Home
  2. Country

जून 2024 तक BJP अध्यक्ष बने रहेंगे नड्डा, धामी ने दी बधाई, बोले- आगामी चुनावों में नई बुलंदियां छुएगी पार्टी

Nadda Dhami

बीजेपी ने अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया है। इस फैसले पर मंगलवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मुहर लगी।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बीजेपी ने अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया है। इस फैसले पर मंगलवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मुहर लगी।

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये घोषणा की। अमित शाह ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा जून 2024 तक बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जेपी नड्डा को बधाई दी है। धामी ने कहा- विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर माननीय जेपी नड्डा जी के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!


 

धामी ने कहा- अध्यक्ष के रूप में आपके कुशल नेतृत्व में पार्टी ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, निश्चित तौर पर पुनः आपके बहुमूल्य मार्गदर्शन में बीजेपी आगामी चुनावों में नई बुलंदियों को छुएगी।

वहीं नड्डा की ताजपोशी पर अमित शाह ने कहा कि जेपी नड्डा के लिए राष्ट्रीय कार्यकारणी ने आज प्रस्ताव रखा। राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव को रखा और बीजेपी के सभी सदस्यों ने इसे स्वीकार किया है। जेपी नड्डा का बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल को जून 2024 तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। जेपी नड्डा ने जून 2019 में पार्टी की कमान संभाली थी।

null


 

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता को पूरे देश में बढ़ाने में भी जेपी नड्डा का योगदान रहा है। जेपी नड्डा के नेतृत्व में पूरे संगठन ने एक साथ, एकजुट होकर काम किया है। अमित शाह ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की सेवा करने में जेपी नड्डा के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में कई राज्यों के चुनावों में पार्टी की जीत हुई।

गृह मंत्री ने आगे कहा कि विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी) और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के नेतृत्व में पार्टी 2019 की तुलना में और बड़े जनादेश के साथ 2024 का लोकसभा चुनाव जीतेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे