ऋषभ पंत ने कहा- मेरा पीछा छोड़ो बहन तो उर्वशी रौतेला ने दिया ऐसा जवाब

  1. Home
  2. Country

ऋषभ पंत ने कहा- मेरा पीछा छोड़ो बहन तो उर्वशी रौतेला ने दिया ऐसा जवाब

Rishabh Urvashi

दरअसल, उवैशी रौतेला ने हाल में एक इंटरव्यू में मिस्टर आरपी शब्द का जिक्र किया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर लोगों का कहना है कि उर्वशी ने आरपी शब्द का इस्तेमाल ऋषभ पंत के लिए किया है।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अपने उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और उत्तराखंड से ही वास्ता रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला फिर सुर्खियों में हैं।

दरअसल, उवैशी रौतेला ने हाल में एक इंटरव्यू में मिस्टर आरपी शब्द का जिक्र किया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर लोगों का कहना है कि उर्वशी ने आरपी शब्द का इस्तेमाल ऋषभ पंत के लिए किया है।


 

उर्वशी रौतेला का जो इंटरव्यू वीडियो वायरल है, उसमें वह होटल का एक किस्सा बता रही हैं। उर्वशी ने कहा, ‘ मैं वाराणसी शूटिंग कर दिल्ली आई थी, जहां मेरा शो होना था। मैंने पूरे दिन शूटिंग की और 10 घंटे की शूटिंग के बाद जब मैं होटल पहुंची तो थक गई थी और मैं सो गई। मिस्टर आरपी आए और वह लॉबी में मेरा इंतजार कर रहे थे। उन्होंने 17 बार मुझे कॉल किया लेकिन मुझे पता ही नहीं चला। मुझे अच्छा नहीं लगा। फिर मैंने उनसे बात की और कहा कि जब आप मुंबई में आओगे तब हम मिलेंगे। फिर हम वहां मिले भी लेकिन तब तक मीडिया में ये बातें सामने भी आ चुकी थीं।

दूसरी ओर, एक स्क्रीनशॉट भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह ऋषभ पंत की ओर से उर्वशी रौतेला को जवाब है।

risabh

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि ऋषभ पंत ने यह इंस्टा स्टोरी लगाई थी और बाद में उन्होंने इसे हटा दिया। लोगों के मुताबिक वायरल इंस्टा स्टोरी में ऋषभ पंत ने लिखा, कितना हास्यास्पद है ना कि लोग फेमस होने और हेडलाइंस में बने रहने के लिए इंटरव्यू में झूठ बालते हैं। यह देखकर दुख होता है कि लोग नेम और फेम के लिए झूठ बोल देते हैं। उन्हें मेरी शुभकामनाएं। इस पोस्ट के साथ जो हैशटैग इस्तेमाल किया गया था वो था- मेरा पीछा छोड़ो बहन और हैशटैग- झूठ की भी लिमिट होती है।

urva

इसके बाद उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर गुरुवार (11 अगस्त) आधी रात को लिखा, 'छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं यंग किड्डो डार्लिंग तेरे लिए। इसके साथ उर्वशी ने जो हैशटैग लिखा वो था- आरपी छोटू भैया। इसे ऋषभ पंत के मेरा पीछा छोड़ो बहन को उर्वशी का जवाब कहा जा रहा है।

बहरहाल सोशल मीडिया में ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला की ये इंस्टा जंग छाई हुई है और लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं, ऐसे में देखना रोचक होगा कि सोशल मीडिया  छिड़ी उर्वशी और ऋषभ पंत की ये जंग आगे भी जारी रहेगी या फिर इसका पटाक्षेप यहीं हो जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे