राजस्थान- खाटूश्यामजी के मासिक मेले में मची भगदड़, 3 महिलाओं की मौत, कई घायल
राजस्थान के सीकर जिले स्थित प्रसिद्ध खाटूश्यामजी के मासिक मेले में सोमवार सुबह भगदड़ मच गई। भगदड़ में 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायव बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सीकर (उत्तराखंड पोस्ट) राजस्थान के सीकर जिले स्थित प्रसिद्ध खाटूश्यामजी के मासिक मेले में सोमवार सुबह भगदड़ मच गई। भगदड़ में 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायव बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खोलते ही भीड़ का दबाव बढ़ने की वजह से भगदड़ मची थी, जिसमें 3 महिला श्रद्ालुों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे