मुर्दाघर के बाहर लाश को जिंदा करने की जिद करने लगा तांत्रिक, फिर...

  1. Home
  2. Country

मुर्दाघर के बाहर लाश को जिंदा करने की जिद करने लगा तांत्रिक, फिर...

black magic

मध्य प्रदेश के दमोह से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिला अस्पताल में उस वक्त हर कोई हैरत में पड़ गया जब तांत्रिक ने दावा किया कि वो मुर्दाघर में मृत पड़े एक शख्स को जिंदा कर सकता है। इसके बाद तांत्रिक मुर्दाघर खोलने की जिद करने लगा। जब मुर्दाघर नहीं खोला गया तो वो मृतक के परिजनों के साथ मिलकर हंगामा करने लगा।


भोपाल (उत्तराखंड पोस्ट) मध्य प्रदेश के दमोह से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिला अस्पताल में उस वक्त हर कोई हैरत में पड़ गया जब तांत्रिक ने दावा किया कि वो मुर्दाघर में मृत पड़े एक शख्स को जिंदा कर सकता है। इसके बाद तांत्रिक मुर्दाघर खोलने की जिद करने लगा। जब मुर्दाघर नहीं खोला गया तो वो मृतक के परिजनों के साथ मिलकर हंगामा करने लगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को दमोह में पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रहने वाले सोनू आदिवासी नाम के एक शख्स ने खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद उसका शव जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया था।

परिजनों ने सोनू का शव खुद मुर्दाघर में रखवाया था। बता दें कि मृतक का शव रखकर उसके परिजन अपने घर चले गए थे। लेकिन कुछ देर बाद वो अपने साथ एक तांत्रिक को लेकर लौटे। तांत्रिक ने दावा किया कि सोनू के पास अभी समय है। अगर उसे मुर्दाघर से निकाला जाए तो वो उसे जिंदा कर देगा। लेकिन जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने तांत्रिक के दावे को नकारते हुए मुर्दाघर का गेट नहीं खोला।

इसपर तांत्रिक भड़क गया और हंगामा करने लगा। इस हंगामे में मृतक के परिजनों ने भी उसका साथ दिया। इसके बाद भी जब मुर्दाघर नहीं खोला गया तो तांत्रिक मुर्दाघर का दरवाजा तोड़ने लगा। इसके बाद जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को फोन किया और मुर्दाघर के बाहर हंगामा होने की शिकायत की।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन नहीं माने। इसके बाद परिजनों की मांग पर बाद में मुर्दाघर का दरवाजा खोल दिया गया लेकिन शव को बाहर नहीं निकाला गयाय़ फिर तांत्रिक बाहर खड़ा होकर तांत्रिक क्रियाएं करता रहा लेकिन सोनू जिंदा नहीं हुआ। आखिरकार मृतक के परिजन निराश हो गए और अपने घर वापस लौट गए। इसके बाद तांत्रिक भी वहां से चुपचाप निकला गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub