नए साल पर वैष्णो देवी दर्शन का प्लान है इन बातों का रखें ध्यान, वर्ना जम्मू से लौटना पड़ेगा वापस

  1. Home
  2. Country

नए साल पर वैष्णो देवी दर्शन का प्लान है इन बातों का रखें ध्यान, वर्ना जम्मू से लौटना पड़ेगा वापस

VAISHNO DEVI

नए साल की शुरुआत में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद के साथ करना चाहते हैं। ऐसे में इस बार वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं।


 

जम्मू (उत्तराखंड पोस्ट) नए साल की शुरुआत में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद के साथ करना चाहते हैं। ऐसे में इस बार वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं।

इसी साल 1 जनवरी 2022 की मध्य रात्रि माता वैष्णो देवी भवन हादसे में 15 श्रद्धालुओं की जान चली जाने की घटना से सबक लेते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कई अहम फैसले लिए हैं। इनमें पुलिस, एसएमवीडीएसबी के कैडर और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की गई है। जिसमें कहा गया है कि अब आरएफआईडी कार्ड के बिना किसी भी यात्री को माता के दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी, इसके लिए यात्रियों को पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

आपको बता दें कि हर बार नए साल (31 December) पर वैष्णो देवी में यात्रियों की भीड़ काफी ज्यादा हो जाती है। इस बार कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए श्राइन बोर्ड ने कई अहम फैसले किए हैं।

श्राइन बोर्ड ने जो नियम वैष्णो देवी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए लागू किए गए हैं उनमें यात्रा के दौरन कोविड प्रोटोकॉल को पूरी तरह से अनिवार्य कर दिया है। इसमें मास्क पहने बिना किसी को माता की आरती में शामिल होने एवं दर्शन की अनुमति नहीं होगी। यात्रा के दौरन यात्री के पास मास्क होना जरूरी है।

श्राइन बोर्ड ने वैष्णो देवी की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के लिए आरएफआईडी यात्रा कार्ड अनिवार्य कर दिया है। 50 हजार श्रद्धालुओं को 24 घंटे में यात्रा करने की अनुमति होगी। बोर्ड प्रशासन ने इसके लिए 6 सेक्टर बनाए हैं, जिनमें आधार शिविर कटरा, बाणगंगा, तारकोट, भैरव घाटी, वैष्णो देवी भवन अर्धकुमारी चरण पादुका समेत प्रत्येक सेक्टर में बोर्ड प्रशासन के डिप्टी सीईओ स्तर की तैनाती रहेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे