उत्तराखंड | नए साल पर अच्छी ख़बर, ऋषभ पंत के हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट

  1. Home
  2. Country

उत्तराखंड | नए साल पर अच्छी ख़बर, ऋषभ पंत के हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट

Rishabh_Pant

क्रिकेटर ऋषभ पंत के हेल्थ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। पंत को दिल्ली एयरलिफ्ट करने की ख़बरों के बीच जानकारी मिल रही है कि वह अभी देहरादून के मैक्स अस्पताल में ही रहेंगे। यहां ICU में उनको एडमिट किया गया है।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) क्रिकेटर ऋषभ पंत के हेल्थ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। पंत को दिल्ली एयरलिफ्ट करने की ख़बरों के बीच जानकारी मिल रही है कि वह अभी देहरादून के मैक्स अस्पताल में ही रहेंगे। यहां ICU में उनको एडमिट किया गया है।

ताजा अपडेट के मुताबिक ऋषभ पंत की स्थिति में अब काफी सुधार है और डॉक्टरों ने उन्हें अभी किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने पर विचार नहीं कर रहे हैं। इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों से बातचीत कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी हासिल की। रोहित फिलहाल अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ मालदीव में हैं।

ऋषभ पंत के परिवार के साथ अस्पताल में मौजूद हरिद्वार के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने कहा- उन्हें किसी और अस्पताल में शिफ्ट करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। उनकी हालत में काफी सुधार है। माथे पर प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी है। कल पहली ड्रेसिंग भी हुई।

बीसीसीआई के डॉक्टर लगातार मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों के संपर्क में हैं और इस बारे में फैसला लेंगे कि उन्हें कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत है या नहीं। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघके निदेशक श्याम शर्मा, बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने भी शनिवार को मैक्स अस्पताल में ऋषभ पंत और उनकी मां से मुलाकात की। डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने ऋषभ पंत से मुलाकात करने के बाद कहा था कि यहां चिकित्सकों द्वारा पंत की अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है। बीसीसीआई भी उनके संपर्क में है। फिलहाल उन्हें यहीं रखा जाएगा। उन्हें थोड़ा दर्द है, लेकिन वह अब भी मुस्कुरा रहे हैं।

डीडीसीए डायरेक्टर श्याम शर्मा ने ऋषभ पंत से बातचीत के बाद दुर्घटना की वजह के बारे में भी मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने पंत के हवाले से बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब वह अपनी कार को सड़क पर एक गड्ढे से बचाने की कोशिश कर रहे थे। सुबह का वक्ता था, कोहरे के कारण विजिबिलिटी थोड़ी कम थी।

अच्छी ख़बर ये है कि ट्रीटमेंट का पंत पर अच्छा असर हो रहा है। वह बिल्कुल ठीक हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। हॉस्पिटल में उनके साथ उनकी मां सरोज पंत और बहन साक्षी मौजूद हैं।

आपको बता दें कि 25 वर्षीय ऋषभ पंत का 30 दिसंबर की सुबह रुड़की के नारसन में दिल्ली देहरादून-हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया था। उनकी मर्सिडीज कार हाईवे के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज को इस सड़क हादसे में सिर, पीठ और पैरों में चोट लगी थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे