कोरोना वैक्सीन के लिए 50 हजार करोड़ का बजट, इतनी होगी एक डोज की कीमत!
मोदी सरकार (Modi Government) ने 130 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले देश में प्रति व्यक्ति वैक्सीन का खर्च 6-7 डॉलर का अनुमान लगाया है। रिपोर्ट बताती है कि तय की गई यह राशि जारी वित्त वर्ष के लिए है और इस काम के लिए आगे फंड की कोई कमी नहीं होगी।
कोरोना वैक्सीन के लिए 50 हजार करोड़ का बजट
6-7 डॉलर प्रति व्यक्ति वैक्सीन का खर्च
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोदी सरकार (Modi Government) ने 130 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले देश में प्रति व्यक्ति वैक्सीन का खर्च 6-7 डॉलर का अनुमान लगाया है। रिपोर्ट बताती है कि तय की गई यह राशि जारी वित्त वर्ष के लिए है और इस काम के लिए आगे फंड की कोई कमी नहीं होगी।
माना जा रहा है कि भारत में एक व्यक्ति को दो इंजेक्शन की जरूरत होगी, जिसकी कीमत दो डॉलर प्रति शॉट होगी, इसके अलावा 2-3 डॉलर का खर्च वैक्सीन के स्टोरेज और ट्रांसपोर्ट में आएगा।
तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी- वहीं भारत बायोटेक (Bharat BioTech) को देश में कोविड-19 की वैक्सीन (Covid-19 Vaccine Trial) के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए मंजूरी मिल गई है। जानकारी के अनुसार कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल 18-19 जगहों पर किया जाएगा और ये ट्रायल करीब 22,000 वॉलंटियर्स पर होगा। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक नवंबर के पहले सप्ताह से भारत बायोटेक द्वारा बनाई जा रही स्वदेशी वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल शुरू हो जाएंगे।
आपको बता दें कि देश में फिलहाल दो स्वदेशी कोविड-19 टीकों के मानव पर दूसरे चरण का परीक्षण हो रहा है। इनमें एक भारत बायोटेक द्वारा और दूसरा जायडस कैडिला (Zydus Cadilla) द्वारा विकसित है, जिसमें से भारत बायटेक दूसरे चरण के ट्रायल्स को लगभग पूरा कर चुका है।
वहीं पुणे (Pune) स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) भी ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (Oxford University) द्वारा विकसित संभावित कोविड-19 टीके का दूसरे और तीसरे चरण का परीक्षण देश में कर रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे