अभिनेता रजनीकांत की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

  1. Home
  2. Country

अभिनेता रजनीकांत की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

अभिनेता रजनीकांत की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

अभिनेता रजनीकांत को तबीयत बिगड़ने पर हैदराबाद के अस्पताल में एडमिट कराया है। अभिनेता ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित बताए जा रहे हैं।


हैदराबाद (उत्तराखंड पोस्ट) अभिनेता रजनीकांत को तबीयत बिगड़ने पर हैदराबाद के अस्पताल में एडमिट कराया है। अभिनेता ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित बताए जा रहे हैं।

 बता दें कि रजनीकांत हैदराबाद में तमिल मूवी Annaatthe की शूटिंग कर रहे थे। हाल ही में टीम के 8 मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मूवी की शूटिंग को रोक दिया गया था। 22 दिसंबर को रजनीकांत ने भी अपना कोविड टेस्ट  कराया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी इसी के बाद रजनीकांत ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था।

अपोलो अस्‍पताल ने रजनीकांत की सेहत पर आध‍िकारिक बयान जारी किया है। अस्‍पताल के अनुसार, रजनीकांत में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन उनके ब्लड प्रेशर काफी बदलाव देखे जा रहे हैं। इसी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टर्स की टीम उनकी निगरानी कर रही है। ठीक होने पर ही रजनीकांत को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे