सुशांत सिंह के बाद मुंबई में बिहार के एक और अभिनेता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

  1. Home
  2. Country

सुशांत सिंह के बाद मुंबई में बिहार के एक और अभिनेता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

सुशांत सिंह के बाद मुंबई में बिहार के एक और अभिनेता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बिहार के एक और उभरते हुए कलाकार अक्षत उत्कर्ष की मुम्बई में मौत हो गई है। रविवार की रात अंधेरी स्थित गोकुलधाम सोसाइटी में किराये के फ्लैट में शव मिला


मुम्बई (उत्तराखंड पोस्ट) बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बिहार के एक और उभरते हुए कलाकार अक्षत उत्कर्ष की मुम्बई में मौत हो गई है। रविवार की रात अंधेरी स्थित गोकुलधाम सोसाइटी में किराये के फ्लैट में शव मिला ।

अक्षत उत्कर्ष क मूल रूप से मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर के रहने वाले थे और अपनी अभिनय आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई आए थे। बताया है कि अक्षत उत्कर्ष 2018 से मुम्बई के अंधेरी में रहकर फिल्मों मे काम कर रहे रहे थे। तीन अक्टूबर से अगली भोजपुरी फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली थी। उसके पहले भी फिल्म और एलबम में सक्रिय थे।

अक्षत के मामा रंजीत सिंह ने मुजफ्फरपुर में बताया कि रविवार की रात नौ बजे अक्षत ने पिता विजयंत कुमार उर्फ राजू चौधरी से बात की थी। वह तनाव में था। एक घंटे बाद कॉल करने के लिए बोला था। जब पिता ने दोबारा एक घंटे बाद कॉल की तो बात नहीं हुई। इसके बाद देर रात अक्षत के मौत की खबर मिली।

 परिवारवालों का सवाल है कि आखिरी फोन कॉल के बाद ऐसा क्या हुआ कि अक्षत इस दुनिया को अलविदा कह गया। अक्षत के परिजनों ने मुंबई पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है। दूसरी ओर पुलिस ने अभी तक इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इस बीच अक्षत का का शव मुंबई से पटना लाया जा चुका है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे