एयरफोर्स का विमान हुआ हादसे का शिकार, कैडेट्स समेत 22 लोगों की मौत

  1. Home
  2. Country

एयरफोर्स का विमान हुआ हादसे का शिकार, कैडेट्स समेत 22 लोगों की मौत

एयरफोर्स का विमान हुआ हादसे का शिकार, कैडेट्स समेत 22 लोगों की मौत


यूक्रेन (उत्तराखंड पोस्ट) यूक्रेन में शुक्रवार को एयरफोर्स का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। हादसे में मिलिट्री कैडेट्स समेत 22 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

 यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में खारकीव इलाके में यह हादसा हुआ। यूक्रेन के एक मंत्री ने हादसे की जानकारी दी है। मंत्री ने बताया कि विमान में 28 लोग सवार थे जिनमें 21 सैन्य छात्र थे, जबकि 7 विमान के क्रू के सदस्य थे। बताया कि हादसे में 22 लोग मारे गए हैं जबकि दो घायल हुए हैं। दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वो शनिवार को घटना स्थल का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति ने फेसबुक पर लिखा है कि हम सभी परिस्थितियों और त्रासदी के कारणों की जांच के लिए तत्काल एक आयोग का गठन कर रहे हैं।

खबरों के मुताबिक कि एंटोनोव -26 परिवहन विमान यूक्रेन के समयानुसार रात 8:50 बजे चुहिव एयरफोर्सह वाई अड्डे से दो किलोमीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई. आग पर काबू पाने में एक घंटे लगे लेकिन तब तक विमान के अंदर सवार लोग बुरी तरह झुलस चुके थे.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे