अलर्ट | ट्रेन टिकट बुक करते वक्त जरूर करें ये काम, वर्ना होगी परेशानी

  1. Home
  2. Country

अलर्ट | ट्रेन टिकट बुक करते वक्त जरूर करें ये काम, वर्ना होगी परेशानी

अलर्ट | ट्रेन टिकट बुक करते वक्त जरूर करें ये काम, वर्ना होगी परेशानी

ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया जा रहा है। भारतीय रेलवे ने इस संबंध में यात्रियों से कहा है कि रेल टिकट बुक करते समय जानकारी के साथ हमेशा अपना मोबाइल नंबर जरुर डालें। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो रेलवे की ओर से जरूरी अपडेट मिलने में परेशानी हो सकती है। 


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया जा रहा है। भारतीय रेलवे ने इस संबंध में यात्रियों को अलर्ट किया है कि  रेल टिकट बुक करते समय जानकारी के साथ हमेशा अपना मोबाइल नंबर जरुर डालें। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो रेलवे की ओर से जरूरी अपडेट मिलने में परेशानी हो सकती है। 

बता दें कि यात्रियों को ट्रेन के समय में बदलाव से संबंधित जानकारी देने के लिए रेलवे ने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ट्रेन के टाइम टेबल बदलने का SMS भेजना भी शुरू किया है।रेलवे की ओर से कहा गया कि कुछ यात्री अपना ट्रेन टिकट एजेंट से खरीदते हैं। ऐसे में कई बार पीआरएस सिस्टम (PRS System) में यात्री का मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं होने की वजह से असुविधा होती है।

रेलवे जब ट्रेन के समय में बदलाव या ट्रेन कैंसिल करता है तो यात्री को SMS के माध्यम से इसकी जानकारी नहीं मिल पाती और परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा कि यात्रा के लिए टिकट बुक कराते समय रिजर्वेशन फॉर्म में अपना ही मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं। जिससे ट्रेन से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना एसएमएस के जरिए मिल सके।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे