कोरोना के सारे रिकॉर्ट टूटे, भारत में एक दिन में सामने आए 1 लाख से ज्यादा केस

  1. Home
  2. Country

कोरोना के सारे रिकॉर्ट टूटे, भारत में एक दिन में सामने आए 1 लाख से ज्यादा केस

कोरोना के सारे रिकॉर्ट टूटे, भारत में एक दिन में सामने आए 1 लाख से ज्यादा केस

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले पाए जाने के सभी रिकॉर्ड टूट गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 1,15,736 नए मामले आए, वहीं 630 लोगों की मौत हो गई।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। दूसरी लहर का प्रभाव अब दिख रहा है, हर रोज कई सारे रिकॉर्ड टूट रहे है। बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के मामले पाए जाने के सभी रिकॉर्ड टूट गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 1,15,736 नए मामले आए, वहीं 630 लोगों की मौत हो गई। नए मामले आने के बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या में 55, 250 की बढ़ोतरी हुई, इसके साथ ही 59,856 लोग ठीक हुए।

आपको बता दे कि अब देश में कोरोना के कुल मामले 1,28,01,785 हो गए हैं, वहीं कुल रिकवरी 1,17,92,135 हो गई है। फिलहाल देश में 8,43,473 एक्टिव केस है और 1,66,177 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही अभी तक देश में कुल 8,70,77,474 लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) इसके साथ ही मंगलवार तक  25,14,39,598 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई। इनमें से 12,08,329 सैंपल्स की टेस्टिंग सोमवार को हुई।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 9,921 नये मामले सामने आए, वहीं दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 5100 नए मामले आए जो पिछले साल 27 नवंबर के बाद , एक दिन में यहां सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। बात करें अगर उत्तराखंड की तो बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 791 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ  प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 103602 पहुंच गई है। सोमवार को वहीं 7 मरीजों की मौत हुई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे