पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त, 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख नए मामले! 1037 की मौत

  1. Home
  2. Country

पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त, 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख नए मामले! 1037 की मौत

पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त, 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख नए मामले! 1037 की मौत

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को देश में कोरोना के 1 लाख 99 हजार 569 नए मामले दर्ज किए गए। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है।


ये भी पढ़ें- IPL | आउट होने पर विराट कोहली को आया गुस्सा, तोड़फोड़ का वीडियो वायरल

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना वायरस की रफ्तार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। देश में कोरोना की खतरनाक स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन में कोरोना के आंकड़े दो लाख तक पहुंच गए हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को देश में कोरोना के 1 लाख 99 हजार 569 नए मामले दर्ज किए गए। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है।

पिछले 24 घंटे में 1037 लोगों की मौत हुई है। नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 40 लाख 70 हजार 300 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है।

वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में बुधवार को 58 हजार 952 नए मामले सामने आए, जबकि 278 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 58 हजार 804 पहुंच गई।

वहीं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण से 68 और लोगों की मौत हो गई और 20 हजार 510 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। नए रोगियों का यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे