हैरतअंगेज ! सुबह किया अंतिम संस्कार, शाम को जिंदा घर लौटा शख्स

  1. Home
  2. Country

हैरतअंगेज ! सुबह किया अंतिम संस्कार, शाम को जिंदा घर लौटा शख्स

हैरतअंगेज ! सुबह किया अंतिम संस्कार, शाम को जिंदा घर लौटा शख्स

पुलिस ने भी पंचनामा सहित अन्य कागजी कार्रवाई पूरी कर ली। दिलीप शुक्ला को मृत समझकर उसके परिजनों ने शुक्रवार सुबह को उसका विधिवत अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन रात 8 बजे दिलीप घर लौट आया जिसे देखकर सब चौंक गए।


श्योपुर (उत्तराखंड पोस्ट) मध्य प्रदेश के श्योपुर से एक होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने अपने परिजन का अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन वह शख्स शाम को जिंदा होकर घर लौट आया। चौंक गए न...

दरअसल श्योपुर के बड़ौदा के माताजी मोहल्ले में गुरुवार की शाम 7 बजे शहर के पुल दरवाजा श्मशान घाट के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला था। पुलिस ने मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी ताकि उसकी शिनाख्त हो सके।

वायरल तस्वीर को देखकर शुक्रवार की सुबह बड़ौदा के बंटी शर्मा ने मृतक को 4-5 दिन से गायब अपना भाई दिलीप शुक्ला बताया। बंटी शर्मा ने बताया कि दिलीप मानसिक रूप से कमजोर है।

इसके बाद बंटी शर्मा ने शव के पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने भी पंचनामा सहित अन्य कागजी कार्रवाई पूरी कर ली। दिलीप शुक्ला को मृत समझकर उसके परिजनों ने शुक्रवार सुबह को उसका विधिवत अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन रात 8 बजे दिलीप घर लौट आया जिसे देखकर सब चौंक गए।

अंत्येष्टि के बाद अपने भाई को जिंदा देखकर घर में पसरा मातम खुशी में बदल गया। वहीं अब अज्ञात शख्स की शिनाख्त कर उसका अंतिम संस्कार कर परिवार के सभी सदस्य अब पुलिस कार्रवाई के डर से कैमरे के सामने आने में कतरा रहे हैं।

दिलीप के परिजनों का कहना है कि फोटो और हुलिया के आधार पर शिनाख्त करने में गलती हो गई है। वहीं पुलिस अपनी कार्रवाई को जायज बता रही है। साथ ही अज्ञात शव की तस्वीर के सहारे उसकी नए सिरे से पहचान करने में लग गई है।

जानकारी मिली है कि फिलहाल अज्ञात शख्स के परिजन उसकी पहचान करने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था वह भेला भीम लत गांव का रामकुमार आदिवासी था। पुलिस के मुताबिक, अब उन्हें अस्थियां दिलवाई जाएंगी। कुल मिलाकर ये मामले इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub