दुकान के बाहर बैठे बीजेपी नेता को घेरकर गोलियों से भूना, लोगों में गुस्सा

  1. Home
  2. Country

दुकान के बाहर बैठे बीजेपी नेता को घेरकर गोलियों से भूना, लोगों में गुस्सा

दुकान के बाहर बैठे बीजेपी नेता को घेरकर गोलियों से भूना, लोगों में गुस्सा

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। बीजेपी नेता की इस तरह से की गई निर्मम हत्या के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। गुस्साए लोगों ने सड़क पर निकलकर हंगामा किया। इस दौरान स्थानीय लोगों की पुलिस से काफी नोकझोंक भी हुई।


फिरोजाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के फिरोजाबाद में अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी नेता डीके गुप्ता की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी है। डीके गुप्ता बीजेपी मंडल के उपाध्यक्ष थे। अज्ञात बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। बीजेपी नेता की इस तरह से की गई निर्मम हत्या के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। गुस्साए लोगों ने सड़क पर निकलकर हंगामा किया। इस दौरान स्थानीय लोगों की पुलिस से काफी नोकझोंक भी हुई।

पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र ने इस वारदात को लेकर कहा कि नगला बीच में दया शंकर गुप्ता की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हम घटना स्थल पर ही मौजूद हैं। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार  बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता उर्फ डीके गुप्ता नारखी इलाके के नगला बीच गांव में अपनी दुकान पर बैठ थे, तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन अज्ञात लोग वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद उन्हें आनन-फानन में आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।

आपको बता दें कि जहां यह घटना हुई, वह टूंडला इलाके में आता है और टूंडला विधनसभा में उपचुनाव है। 3 नवंबर को यहां वोट डाले जाने हैं। ऐसे में बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता की हत्या कई सवाल खड़े करती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे