यहां कराई गई कृत्रिम बारिश, एयरक्राफ्ट से आसमान में कराया केमिकल ब्लास्ट, LIVE VIDEO

  1. Home
  2. Country

यहां कराई गई कृत्रिम बारिश, एयरक्राफ्ट से आसमान में कराया केमिकल ब्लास्ट, LIVE VIDEO

Rain

यह प्रयोग डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) के अनुमोदन से किया गया था। क्लाउड सीडिंग में वर्षा की संभावना को बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न रासायनिक एजेंट जैसे सिल्वर आयोडाइड, सूखी बर्फ, नमक और अन्य तत्वों का उपयोग शामिल है।


 

कानपुर (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानपुर (आईआईटी-के) ने क्लाउड सीडिंग के लिए एक उड़ान का सफल परीक्षण किया। आईआईटी-के द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि संस्थान ने गत 21 जून को क्लाउड सीडिंग के लिए एक परीक्षण उड़ान आयोजित की। यह परियोजना कुछ साल पहले आईआईटी कानपुर में शुरू की गई थी और इसका नेतृत्व कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर मनिन्द्र अग्रवाल कर रहे हैं।

यह प्रयोग डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) के अनुमोदन से किया गया था। क्लाउड सीडिंग में वर्षा की संभावना को बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न रासायनिक एजेंट जैसे सिल्वर आयोडाइड, सूखी बर्फ, नमक और अन्य तत्वों का उपयोग शामिल है।

प्रोफ़ेसर मनिन्द्र अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को इस बारे में कहा- हमें ख़ुशी है कि क्लाउड सीडिंग के लिए हमारा परीक्षण सफल रहा। सफल परीक्षण उड़ान का अर्थ है कि अब हम बाद के चरणों में क्लाउड सीडिंग करने और इसे सफल बनाने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने आगे कहा- हम पिछले कुछ वर्षों से इस परियोजना पर काम कर रहे हैं। कोविड महामारी के कारण खरीद प्रक्रियाओं में देरी हुई लेकिन अब, डीजीसीए से मंजूरी और पहले परीक्षण के सफल समापन के बाद, हम सेटअप पूरा करने के करीब हैं। यह उड़ान लगभग 5000 फीट की ऊंचाई तक गई और परीक्षण पूरा करने के बाद आईआईटी कानपुर फ्लाइट लैब हवाई पट्टी पर वापस आ गई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे