“बीटिंग रिट्रीट” में पहली बार बजाई गई उत्तराखंड के प्रसिद्ध गीत 'बेडूपाको' की धुन
शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित “बीटिंग रिट्रीट” कार्यक्रम के दौरान पहली बार पांच धुनों में से एक उत्तराखंड के प्रसिद्ध गीत "बेडूपाको" की धुन बजाई गई। इस धुम को एस आर कांडपाल ने कम्पोज़ किया गया।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित “बीटिंग रिट्रीट” कार्यक्रम के दौरान पहली बार पांच धुनों में से एक उत्तराखंड के प्रसिद्ध गीत "बेडूपाको" की धुन बजाई गई। इस धुम को एस आर कांडपाल ने कम्पोज़ किया गया।
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह का समापन बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के साथ होता है और इस कार्यक्रम में यें सभी धुनें शौर्य के प्रतीक के रूप में बजाई जाती है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे