बड़ा हादसा | बेलगाम बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 7 को कुचला, बच्चे समेत 3 की मौत
दिल्ली में नंद नगरी में गुरुवार देर रात एक बेकाबू क्लस्टर बस ने कई वाहनों को टक्कर मारते हुए 7 लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली में नंद नगरी में गुरुवार देर रात एक बेकाबू क्लस्टर बस ने कई वाहनों को टक्कर मारते हुए 7 लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
जानकारी के मुताबिक फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय तेज रफ्तार बस एक ट्रक से टकराकर नियंत्रण खो बैठी। इसके बाद बस ने एक-एक कर कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे हादसे में 12 वर्षीय कर्ण नाम के एक बच्चे, 22 वर्षीय रविंद्र नाम के एक युवक और 50 साल के एक अज्ञात शख्स समेत तीन लोगों की मौत हो गई है,
हादसे की जानकारी मिली तो मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हादसे के बाद चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया चारों घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।पुलिस ने इस संबंध में लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे