बड़ा हादसा | पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की कार अनियंत्रित होकर ढाबे में जा घुसी

  1. Home
  2. Country

बड़ा हादसा | पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की कार अनियंत्रित होकर ढाबे में जा घुसी

बड़ा हादसा | पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की कार अनियंत्रित होकर ढाबे में जा घुसी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी आज एक सड़क हादसे का शिकार हो गई है। मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी ढाबे में घुस गई । जानकारी के मुताबिक ये हादसा लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास हुआ।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी आज एक सड़क हादसे का शिकार हो गई है। मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी ढाबे में घुस गई । जानकारी के मुताबिक ये हादसा लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास हुआ।

जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने परिवार के साथ रणथंभौर आ रहे थे, तभी अजहरुद्दीन की चलती कार का टायर निकल जाने की वजह से अनियंत्रित हो गई और वहां सड़क किनारे मौजूद ढाबे में जा घुसी। इस हादसे में अजहरुद्दीन और उनका परिवार बाल-बाल बच गया लेकिन कार चला रहा ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया।

अलावा ढाबे पर काम करने वाले एहसान को भी चोटें लगी हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन को दूसरी गाड़ी की मदद से होटल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद सूरवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे