बड़ा हादसा | रोडवेज बस और पिकअप के बीच भीषण टक्कर,7 की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शनिवार सुबह बस और पिकअप की जोरदार टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं
पीलीभीत (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शनिवार सुबह बस और पिकअप की जोरदार टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं
जानकारी के मुताबिक बस लखनऊ से पीलीभीत जा रही थी। इसी दौरान पूरनपुर थाना क्षेत्र में बस और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
बस पलटने से कई सवारियां दब गईं। हादसे की सूचना पर एसपी समेत पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कर यात्रियों को बाहर निकाला लेकिन तब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं पिकअप में भी सवार लोगों को चोटें आई हैं। घायलों का पीलीभीत के जिला अस्पताल और बरेली में इलाज कराया जा रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे