बड़ा हादसा | इमारत में लगी भीषण आग, 9 लोगों की मौत

  1. Home
  2. Country

बड़ा हादसा | इमारत में लगी भीषण आग, 9 लोगों की मौत

बड़ा हादसा | इमारत में लगी भीषण आग, 9 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्ट्रैंड रोड पर सोमवार शाम न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर आग लग गई इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है। 


कोलकाता (उत्तराखंड पोस्ट) पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्ट्रैंड रोड पर सोमवार शाम न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर आग लग गई इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक शाम के करीब 6.10 बजे आग लगी, जिससे इमारत में अफरातफरी मच गई।आग बुझाने के लिये मौके पर 10 दमकल गाड़ियों को भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है।

इस बिल्डिंग में ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railways) का कार्यालय है। आग लगने के कारण बुकिंग की प्रक्रिया पर भी असर पड़ा है।मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली।

राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस घटना में मारे गये लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि, इस हादसे की जांच के लिये रेलवे राज्य सरकार की हरसंभव मदद करेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे