बड़ा हादसा | पिकनिक मनाने निकले एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत
सोमवार को पिकनिक मनाने गए परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई।घटना झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र की है।
जमशेदपुर (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को पिकनिक मनाने गए परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई।घटना झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, आदित्यपुर के रहने वाले कार सवार सोमवार को पिकनिक मनाने दशम फॉल जा रहे थे। इसी बीच एनएच-33 पर ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नीमडीह में दड़ुवा गांव में उनकी कार खड़े ट्रक के पीछे से जा टकरायी इस हादसे में कार सवार प्रभात की पत्नी 40 वर्षीय ममता रानी, 22 वर्षीय पुत्री प्रियम सिंह उर्फ मधु , 20 वर्षीय पुत्र अमन, उसका साला अभय कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
इस घटना में एक बच्चा घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बाकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं । टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और हादसे के बाद सभी शव गाड़ी में फंस गए थे। बाद में घटना पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर सभी शवों को बाहर निकाला।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे