बड़ा हादसा | इफको प्लांट में अमोनिया गैस लीक होने से दो अफसरों की मौत, कई बीमार

  1. Home
  2. Country

बड़ा हादसा | इफको प्लांट में अमोनिया गैस लीक होने से दो अफसरों की मौत, कई बीमार

बड़ा हादसा | इफको प्लांट में अमोनिया गैस लीक होने से दो अफसरों की मौत, कई बीमार

पड़ोसी राज्य यूपी के प्रयागराज के फूलपुर इफको प्लांट में अमोनिया गैस के रिसाव से दो अधिकारियों की मौत हो गई। गैस रिसाव की चपेट में आने से इफको में तैनात 15 कर्मचारियों की तबीयत खराब है। यूरिया उत्पादन इकाई में पम्प लीकेज के कारण गैस रिसाव की आशंका है।


प्रयागराज (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य यूपी के प्रयागराज के फूलपुर इफको प्लांट में अमोनिया गैस के रिसाव से दो अधिकारियों की मौत हो गई। गैस रिसाव की चपेट में आने से इफको में तैनात 15 कर्मचारियों की तबीयत खराब है। यूरिया उत्पादन इकाई में पम्प लीकेज के कारण गैस रिसाव की आशंका है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 11 बजे फूलपुर इफको के पी-1 यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हुआ। वहां मौजूद अधिकारी वीपी सिंह रिसाव को रोकने पहुंचे, लेकिन वह बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद उन्हें बचाने के लिए अधिकारी अभयनंदन पहुंचे, जो भी झुलस गए। इन दोनों अफसरों को मौजूद कर्मचारियों ने बाहर निकाला।

इस दौरान अमोनिया गैस का रिसाव पूरी यूनिट में हो चुका था और वहां मौजूद 15 कर्मचारी इसकी चपेट में आ चुके थे, जिसमें से कुछ लोग बेहोश हो गए। मौके पर पहुंचे एक्सपर्ट ने स्थिति को नियंत्रण में किया। इफको के अधिकारी बीपी सिंह और अभयनंदन की मौत हो गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub