बड़ा हादसा | डंपर ने ड्यूटी पर तैनात पीएसी जवानों को रौंदा, 2 की मौत, 2 गंभीर

  1. Home
  2. Country

बड़ा हादसा | डंपर ने ड्यूटी पर तैनात पीएसी जवानों को रौंदा, 2 की मौत, 2 गंभीर

बड़ा हादसा | डंपर ने ड्यूटी पर तैनात पीएसी जवानों को रौंदा, 2 की मौत, 2 गंभीर

यूपी के बुलंदशहर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां ड्यूटी पर तैनात किए गए पीएसी के जवानों को अनियंत्रित डंपर ने कुचल दिया। हादसे में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 


बुलंदशहर (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के बुलंदशहर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां ड्यूटी पर तैनात किए गए पीएसी के जवानों को अनियंत्रित डंपर ने कुचल दिया। हादसे में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, घायलों को भी अस्पताल भेजा गया।

बता दें दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में चार नंबर कट पर बैरिकेडिंग की गई है। यहां पर पुलिस और पीएसी के जवान सुरक्षा के लिए तैनात हैं। बताया गया है कि मंगलवार सुबह 4 बजे एक अनियंत्रित डंपर ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को कुचल दिया।

मृतक पीएसी के दोनों जवान प्रवीण कुमार (22 वर्ष) और प्रवीण कुमार (21 वर्ष) गाजियाबाद के रहने वाले थे। दोनों मृतक जवान पीएसी 38 बटालियन अलीगढ़ के हैं।पुलिस प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, दो अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे