बड़ी ख़बर | Covishield की 2 डोज के बीच हो 12-16 हफ्ते का अंतर, सरकारी पैनल ने कही बड़ी बात
सरकार के पैनल ने सिफारिश की है कि कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते का अंतर हो। इससे पहले यह अंतर 6 से 8 सप्ताह तक ही रखने की बात कही गई थी।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपने उत्तराखंड में भी कोरोना की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। रोजोना 7 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं और 100 से ज्यादा मरीज रोज दम तोड़ रहे हैं।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वैक्सीन को बड़ा हथियार माना जा रहा है और देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इस बीच सरकार के पैनल ने वैक्सीनेशन को लेकर कई सिफारिश की है, जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज के बीच अंतर बढ़ाने की बात कही गई है।
सरकार के पैनल ने सिफारिश की है कि कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते का अंतर हो। इससे पहले यह अंतर 6 से 8 सप्ताह तक ही रखने की बात कही गई थी।
केंद्र सरकार ने भी मार्च में कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज के बीच अंतर 28 दिनों से बढ़ाकर 6 से 8 सप्ताह किए जाने की बात कही थी।
इसके साथ ही सरकार के पैनल ने यह भी कहा है कि जो लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और जांच में उनके सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उन लोगों को ठीक होने के बाद छह महीने तक टीकाकरण नहीं करवाना चाहिए।
सरकारी पैनल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का कोई भी टीका लगवाने का विकल्प दिया जा सकता है। इसके साथ ही स्तनपान करवाने वाली महिलाएं बच्चे को जन्म देने के बाद किसी भी समय टीका लगवा सकती हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे