बड़ी ख़बर | कोरोना का कहर जारी, यहां मुख्यमंत्री के छोटे भाई का कोरोना से निधन

  1. Home
  2. Country

बड़ी ख़बर | कोरोना का कहर जारी, यहां मुख्यमंत्री के छोटे भाई का कोरोना से निधन

बड़ी ख़बर | कोरोना का कहर जारी, यहां मुख्यमंत्री के छोटे भाई का कोरोना से निधन

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3, 26,098 नए कोरोना केस आए और 3890 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं 3,53,299 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। यानी कि 31,091 एक्टिव केस कम हुए हैं।


 

कोलकाता (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज लाखों नए केस सामने आ रहे और हजारों लोगों की मौत हो रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3, 26,098 नए कोरोना केस आए और 3890 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं 3,53,299 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। यानी कि 31,091 एक्टिव केस कम हुए हैं।

इस बीच बड़ी खबर मिली है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बंदोपाध्याय का आज सुबह कोरोना से निधन हो गया। बताया गया कि असीम बंदोपाध्याय पिछले एक माह से कोरोना से संक्रमित थे, आज सुबह उनका निधन हो गया।

बताया गया है कि उनका उपचार कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल में चल रहा था। पिछले एक माह से वे कोरोना से संक्रमित थे। आज सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

बता दें पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए 30 मई तक स्कूल, कॉलेज के अलावा शै​क्षणिक संस्थान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी और प्राइवेट संस्थान भी बंद रहेंगे, सिर्फ आपतकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा लोकल रेल, मेट्रो सेवा बंद करने के निर्देश ​भी दिए गए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे