छात्रों के लिए आई बड़ी ख़बर, NEET परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला जानिए
आपको बता दें कि गैर-बीजेपी शासित 6 राज्यों के कैबिनेट मंत्रियों ने NEET और JEE परीक्षा को टालने के लिए रिव्यू पिटीशन दाखिल की थी, जिसमें कोर्ट से 17 अगस्त को दिए गए आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सुप्रीम कोर्ट से छात्रों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। NEET परीक्षा को लेकर 6 राज्यों की ओर से दाखिल रिव्यू पिटीशन को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
आपको बता दें कि गैर-बीजेपी शासित 6 राज्यों के कैबिनेट मंत्रियों ने NEET और JEE परीक्षा को टालने के लिए रिव्यू पिटीशन दाखिल की थी, जिसमें कोर्ट से 17 अगस्त को दिए गए आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
ये भी पढ़ें- इन लोगों को 1 करोड़ 85 लाख रुपए वापस करेगी सरकार, जानिए त्रिवेंद्र कैबिनेट के फैसले
इससे पहले सायंतन बिस्वास समेत 11 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि देश में जिस रफ्तार से इस समय कोरोना फैल रहा है, उसके मद्देनजर अभी परीक्षा का आयोजन छात्रों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा कर सकता है. इसलिए, स्थिति सामान्य होने तक परीक्षा स्थगित कर दी जाए।
17 अगस्त जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच ने याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने तब कहा था कि छात्रों का एक कीमती साल यूं ही बर्बाद नहीं होने दिया जा सकता है। जब परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी स्वास्थ्य की सुरक्षा का आश्वासन दे रही है तो परीक्षा रोकने की कोई ज़रूरत नहीं है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे