PACL में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी ख़बर, 12 लाख निवेशकों को ऐसे मिला डूबा पैसा

  1. Home
  2. Country

PACL में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी ख़बर, 12 लाख निवेशकों को ऐसे मिला डूबा पैसा

PACL में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी ख़बर, 12 लाख निवेशकों को ऐसे मिला डूबा पैसा

सेबी के मुताबिक घोटालों में घिरी निवेश कंपनी PACL के 12 लाख निवेशकों को 429 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का पेमेंट किया जा चुका है। इनमें ज्यादातर छोटे निवेशक हैं, जिनका कंपनी पर दस हजार रुपये तक का दावा था। 


मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) पीएसीएल इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स (Pearls) में पैसा लगाने वाले लाखों छोटे-बड़े निवेशकों को उनकी गाढ़ी कमाई वापस मिल गई है।

सेबी के मुताबिक घोटालों में घिरी निवेश कंपनी PACL के 12 लाख निवेशकों को 429 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का पेमेंट किया जा चुका है। इनमें ज्यादातर छोटे निवेशक हैं, जिनका कंपनी पर दस हजार रुपये तक का दावा था। 

आपको बता दें कि इस पूरे केस को सेबी ने अपने पास ले लिया था। सेबी को जांच में पता चला था कि PACL Ltd  ने एग्री और अचल सम्पत्ति प्रोजेक्‍ट में निवेश के नाम पर निवेशकों से गलत ढंग से 60,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी का यह गोरखधंधा 18 साल तक चलता रहा।

इसके बाद सेबी ने ऑनलाइन पैसा वापस पाने के लिए अलग से एक वेबसाइट http://sebipaclrefund.co.in/ बनाई थी। इसमें रजिस्‍ट्रेशन करने वाले को उसका पैसा वापस मिल गया है। सेबी के मुताबिक अब तक 12,48,344 लोगों के क्‍लेम सेटेलमेंट के तहत कुल 429.13 करोड़ रुपये लौटाए गए हैं। इन आवेदकों के दावे ज्‍यादातर 10 हजार रुपये तक के थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे