बड़ी खबर | विधायक के ड्राइवर के घर पर आयकर विभाग का छापा, 1 करोड़ रुपये बरामद
तमिलनाडु में विधान सभा की 234 सीटों पर छह अप्रैल को मतदान होगा। चुनावी माहौल के बीच यहां से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है।
चेन्नई (उत्तराखंड पोस्ट) तमिलनाडु में विधान सभा की 234 सीटों पर छह अप्रैल को मतदान होगा। चुनावी माहौल के बीच यहां से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है।
सोमवार को आयकर विभाग की विशेष जांच टीम ने अन्नाद्रमुक (AIADMK) विधायक आर. चंद्रशेखर के ड्राइवर अलगरासामी के घर पर छापा मारा और 1 करोड़ रुपये कैश जब्त किया है।
बता दें कि चंद्रशेखर तमिलनाडु के त्रिची जिले में मनाप्पराई निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके ड्राइवर अलगरासामी पिछले नौ वर्षों से उनके साथ काम कर रहे थे और आईटी अधिकारियों ने कहा कि बेहिसाब धन 500 रुपये के नोट के रूप में इकट्ठा किया गया था। कोविलपट्टी गांव के थंगापंडी और मुरुगनंदम में विधायक के दो अन्य सहयोगियों के आवासों पर भी छापे मारे गए।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे