जम्मू में पुलवामा अटैक जैसी घटना दोहराने की बड़ी साजिश नाकाम, 7 किलो IED बरामद

  1. Home
  2. Country

जम्मू में पुलवामा अटैक जैसी घटना दोहराने की बड़ी साजिश नाकाम, 7 किलो IED बरामद

जम्मू में पुलवामा अटैक जैसी घटना दोहराने की बड़ी साजिश नाकाम, 7 किलो IED बरामद

पुलवामा आतंकि हमले की आज दूसरी बरसी है। इस दिन बड़ी साजिश नाकाम हुई है। 


पुलवामा (उत्तराखंड पोस्ट) पुलवामा आतंकि हमले की आज दूसरी बरसी है। इस दिन बड़ी साजिश नाकाम हुई है।

 मिली जानकारी के अनुसार जम्मू सिटी में बस स्टैंड पर 7 किलो आईईडी बरामद हुई है। आईईडी मिलने से सनसनी फैल गई। जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। हालांकि बरामद विस्फोटक और उसकी मात्रा को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुताबिक शनिवार देर रात यह विस्फोटक बरामद किया गया। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकी बड़े हमले की फिराक में थे। वहीं जम्मू में आतंकी गतिविधियां तेज होने से सुरक्षा एजेंसियां और भी सतर्क हो गई हैं। लश्कर-ए-मुस्तफा के आतंकी मलिक की गिरफ्तारी, सांबा में सुरंग और हथियारों का मिलना ये दर्शाता है कि कश्मीर में खात्मे की कगार पर आतंकी संगठनों ने अब जम्मू संभाग में साजिशों को तेज कर दिया है।

वहीं जानकारी मिली है कि जम्मू को दहलाने की साजिश को अंजाम देने वाले एक आतंकवादी को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है। हालांकि अभी कोई भी इस बारे में खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। दोपहर को 3.30 बजे जिला पुलिस लाइन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के डायरेक्टर जनरल दिलबाग सिंह बस स्टैंड से बरामद की गई आइईडी सहित अन्य सनसनीखेज खुलासा करेंगे।आतंकी सोहेल बशीर निवासी निवा पुलवामा, कश्मीर का रहने वाला बताया जा है। उसका संबंध आतंकवादी संगठन अल बदर से बताया जा रहा है। वह पिछले कई दिनों से जम्मू में रहकर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों की रैकी कर रहा था।

 बता दें कि साल 2019 को 14 फरवरी (गुरुवार) को दोपहर 3:30 बजे कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवान 78 गाड़ियों से अपनी पोस्ट पर जा रहे थे। तभी जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी। इस टक्कर के बाद एक जोरदार धमाका हुआ और बस से जा रहे सीआरपीएफ के जवानों के क्षत विक्षत शरीर जमीन पर बिखर गए थे। हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे