अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदे बीजेपी विधायक के कोरोना संक्रमित भाई, मौत
खबरों के मुताबिक बीजेपी विधायक के भाई 45 वर्षीय संजय राजपूत की कोरोना रिपोर्ट 28 अगस्त को पॉजिटिव आई थी, तब से वह छिबरामऊ स्थित घर में आइसोलेशन में थे। तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार की सुबह उन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में तिर्वा के बीजेपी विधायक कैलाश राजपूत के भाई संजय राजपूत ने मेडिकल कॉलेज के दूसरे माले से कूद गए। जानकारी मिली है कि बीजेपी विधायक के भाई कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज में बने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।
खबरों के मुताबिक बीजेपी विधायक के भाई 45 वर्षीय संजय राजपूत की कोरोना रिपोर्ट 28 अगस्त को पॉजिटिव आई थी, तब से वह छिबरामऊ स्थित घर में आइसोलेशन में थे। तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार की सुबह उन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। उन्हें दूसरी मंजिल के प्राइवेट वार्ड में उन्हें रखा गया था।
दोपहर बाद तकरीबन 3 बजे वे दूसरी मंजिल से कथित रुप से कूद गए, गंभीर रुप से घायल संजय राजपूत को बचाने की डॉक्टरों ने हरसंभव कोशिश लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मेडिकल कॉलेज तिर्वा के सीएमएस ने बताया कि संजय राजपूत होम आइसोलेशन में थे। शुक्रवार सुबह ही उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया था। दोपहर में उनके खिड़की से गिर जाने की सूचना मिली। वे किन परिस्थितियों में खिड़की से गिरे हैं, इसकी जांच चल रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे